भविष्य में हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी : असदुद्दीन ओवैसी

भविष्य में हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी : असदुद्दीन ओवैसी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 07:38 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 07:38 PM IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है जबकि पाकिस्तान का संविधान शीर्ष संवैधानिक पदों के लिए केवल एक ही समुदाय तक सीमित है।

सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने ओवैसी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा अपने ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयान के माध्यम से हैदराबाद के सांसद ‘आधा सच’ पेश कर रहे हैं क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, वहां केवल एक धर्म का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी नागरिक महापौर, राज्य का मुख्यमंत्री, या यहां तक कि देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘इंशाअल्लाह, वह दिन आएगा जब न तो मैं और न ही वर्तमान पीढ़ी जीवित रहेगी लेकिन हिजाब पहनने वाली एक बेटी भारत की प्रधानमंत्री जरूर बनेगी।’

ओवैसी ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह दिन जरूर आएगा… मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत फैलायी जा रही है, वह ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।’

भाजपा के सांसद अनिल बोंदे ने ओवैसी के बयान को ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताते हुए कहा कि हैदराबाद के सांसद आधा सच पेश कर रहे हैं। बोंदे ने दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं।

बोंदे ने ईरान में महिलाओं द्वारा हिजाब के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं चाहतीं क्योंकि कोई भी गुलामी पसंद नहीं करता।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत में जनसांख्यिकीय असंतुलन उभर रहा है और इस बीच उन्होंने हिंदू एकता का आह्वान किया।

ओवैसी ने चुनावी रैली के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (भाजपा), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजीत पवार की नेटृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पार्टियों के उम्मीदवारों या उनके द्वारा समर्थित प्रत्याशियों को वोट न दें।

मुंबई के महापौर को लेकर जारी बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि इस तरह की चर्चाएं केवल चुनावों के दौरान होती हैं। हाल ही में भाजपा ने यह दावा किया था कि राज्य की राजधानी का अगला प्रथम नागरिक एक मराठी और हिन्दू होगा।

ओवैसी ने कहा, ‘हम आपकी साजिश का शिकार नहीं बनेंगे।’

उन्होंने सत्ताधारी दलों पर संविधान के अनुरूप सरकार न चलाने का भी आरोप लगाया है।

ओवैसी ने कहा, ‘उनके शासन की बुनियाद नफरत पर टिकी है। वे अल्पसंख्यकों और दलितों का मित्र होने का दावा तो करते हैं लेकिन वास्तव में वे ऐसे नहीं हैं। वे किसानों के लिए भी कुछ नहीं कर रहे हैं।’

भाषा

प्रचेता नरेश

नरेश