निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी: मुख्यमंत्री फडणवीस

निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी: मुख्यमंत्री फडणवीस

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 07:24 PM IST

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एमएसआरटीसी) के लिए बसों के पट्टे से संबंधित निविदा प्रक्रिया की जांच की जाएगी जिससे 1700 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है।

विधान परिषद में उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के साथ ‘‘मिलीभगत’’ कर एमएसआरटीसी के स्तर पर पट्टे के संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फडणवीस, कांग्रेस के राजेश राठौड़ द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस समय 1,310 बसों के लिए निविदा प्रक्रिया के ‘वर्क ऑर्डर’ जारी किए गए थे तब सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही थी (नवंबर 2024 के चुनावों के बाद), पूर्ण मंत्रिमंडल गठित नहीं हुआ था और न ही मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दी थी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसके कारण 1700 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस खुलासे के बाद निविदा प्रक्रिया को रोक दिया गया और परिवहन विभाग के अतिरिक्त सचिव को इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।’’

परिवहन विभाग का प्रभार प्रताप सरनाईक के पास है जो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से आते हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश