एअर इंडिया विमान दुर्घटना : सरकार विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समिति गठित करेगी

एअर इंडिया विमान दुर्घटना : सरकार विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समिति गठित करेगी

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:29 PM IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) केंद्र सरकार एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित करेगी।

लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इसके अलावा, सरकार इस घटना की गहन जांच के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है।”

उन्होंने बताया, “समिति विमानन सुरक्षा को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।”

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी