अमरावती, 20 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 22 मई से दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री 22 मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और अगले दिन वह कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राज्य में निवेश के संबंध में उनका कई उद्योगपतियों से मिलने का भी कार्यक्रम है।’
मुख्यमंत्री 24 मई को सुबह 9.30 बजे भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की बैठक में भाग लेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन कार्यक्रमों के बाद तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो 24 मई को राज्य लौट आएंगे।
भाषा नोमान नरेश
नरेश