अमरावती में उच्च न्यायालय भवन की नींव रखी गई, 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य

अमरावती में उच्च न्यायालय भवन की नींव रखी गई, 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 12:13 PM IST

अमरावती, 26 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री पी. नारायण ने यहां उच्च न्यायालय के नए भवन की नींव रखी।

उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन विश्वप्रसिद्ध वास्तुकला कंपनी ‘नॉर्मन फॉस्टर एंड पार्टनर्स’ ने तैयार किया है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया, “उच्च न्यायालय की नयी इमारत में बेसमेंट और भूतल के अलावा सात मंजिलें होंगी, जिसका कुल निर्माण क्षेत्र 21 लाख वर्ग फुट होगा और इसमें 52 न्यायालय हॉल होंगे।”

नारायण के अनुसार, अदालती कक्ष दूसरी, चौथी और छठी मंजिल पर होंगे, जबकि मुख्य न्यायाधीश का न्यायालय आठवीं मंजिल पर होगा।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय का निर्माण कार्य 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

शोभना