आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एनटी रामाराव की 30वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एनटी रामाराव की 30वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 04:36 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 04:36 PM IST

अमरावती, 18 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के संस्थापक एन टी रामाराव को उनकी 30वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

नायडू ने एनटीआर को एक महान नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने तेलुगु लोगों के आत्मसम्मान को कायम रखा और अपने दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से सिनेमा और राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में एक पोस्ट में कहा, “महान नेता एनटीआर की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, मैं उस महान आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो भाग्य के धनी और गरीबों के लिए अनमोल रत्न थे। ”

नायडू ने कहा कि एनटीआर ने दो रुपये प्रति किलोग्राम चावल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गरीबों के लिए आवास, किसानों को मुफ्त बिजली और स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने जैसी ऐतिहासिक कल्याणकारी और विकास पहलों के माध्यम से आंध्र प्रदेश का कायापलट किया।

नायडू एनटीआर के दामाद हैं।

इसी बीच, मुख्यमंत्री ने गुंटूर जिले के मंगलागिरी स्थित तेदेपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एनटीआर की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप