अमरावती, नौ मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए राज्य के सैनिक मुरली नाइक को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नाइक श्री सत्य साईं जिले के गोरंटला मंडल के निवासी थे।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मुरली नाइक को मेरी श्रद्धांजलि। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा