आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ‘तेलुगु नववर्ष’ उगादि की बधाई दी

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 'तेलुगु नववर्ष' उगादि की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 04:31 PM IST

अमरावती, 22 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राज्य के लोगों को तेलुगु नववर्ष उगादि की बधाई दी।

राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा, उगादी खुशी और आशा का त्योहार है क्योंकि नया साल सभी के लिए नई खुशियां और उज्ज्वल भविष्य लेकर आता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘उगादि त्योहार के इस पावन अवसर पर, मैं आंध्र प्रदेश के लोगों और दुनियाभर में तेलुगु भाषी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के लिए खुशहाली की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं किसानों के लिए अच्छे दिन और मेरी बहनों के लिए खुशी की कामना करता हूं। सभी क्षेत्र के लोग खुश रहें और राज्य समृद्ध हो।’’

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी भारती के साथ अपने आवास पर पारंपरिक उगादी उत्सव और अनुष्ठानों में भाग लिया।

बाद में, दोनों ने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भगवान वेंकटेश्वर, भगवान गणेश और तुलसी की पूजा की।

इस मौके पर प्रसिद्ध ज्योतिषी कप्पागंटुला सुब्बारामा सोमयाजी द्वारा पारंपरिक ‘पंचांग श्रवणम’ का प्रतिपादन किया गया। उन्होंने नए साल में सभी प्रमुख क्षेत्रों में राज्य के लिए बारिश, सुशासन और आत्मनिर्भरता की भविष्यवाणी की थी।

जिसके बाद, मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने उगादि पच्चड़ी (अचार) का आनंद लिया, जबकि आनंद साई समूह और नृत्यांगना पद्मजा रेड्डी द्वारा राज्य में उगादि और प्रशासनिक सुधारों के महत्व को दर्शाते हुए नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए।

इसके अलावा, दोनों ने समारोह में भाग लेने वाले वैदिक पंडितों, कलाकारों और गायकों को सम्मानित किया।

अंत में, मुख्यमंत्री ने उत्सव के अवसर पर कृषि, बागवानी और उगादी कैलेंडर का अनावरण किया।

भाषा साजन नरेश