आंध्र प्रदेश: नायडू ने फाइल निपटान के संदर्भ में मंत्रियों को ‘रैंकिंग’ प्रदान की

आंध्र प्रदेश: नायडू ने फाइल निपटान के संदर्भ में मंत्रियों को ‘रैंकिंग’ प्रदान की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:33 PM IST

अमरावती, सात फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने फाइलों के निपटारे के आधार पर मंत्रियों को ‘रैंकिंग’ प्रदान की है, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं।

नायडू ने कहा कि ‘रैंकिंग’ के अनुसार ही उन्हें (मंत्रियों को) अपनी कार्यशैली में भी सुधार करना होगा।

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रैंकिंग का उद्देश्य बस प्रत्येक मंत्री की स्थिति को दर्शाना है, ताकि उन्हें खुद के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और शासन में दक्षता बढ़े।

उन्होंने कहा, “फाइल निपटान के मामले में मुझे अपनी रैंकिंग में और सुधार करने की जरूरत है। मेरे कैबिनेट सहयोगी और मैं ‘जनता प्रथम’ दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।”

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण क्रमश: छठे और दसवें स्थान पर रहे जबकि नारा लोकेश आठवें स्थान पर।

खबरों में कहा गया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एनएमडी फारूक इस सूची में शीर्ष पर रहे।

नायडू ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हर व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ अपने-अपने विभागों में असाधारण प्रदर्शन करेगा।”

उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ परिणाम तभी प्राप्त किए जा सकते हैं जब सभी एक टीम के रूप में काम करें।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल