मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) मुंबई के शिवड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक चॉल में भीषण आग लग गई, जिससे कई तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि आग रेती बंदर मार्ग स्थित गुरुकृपा चॉल में अपराह्न करीब 3:15 बजे लगी। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में आग एक कमरे तक सीमित थी, लेकिन सिलेंडर फटने के बाद यह आसपास के चार-पांच कमरों में फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार तरलीकृत पेट्रोलियम गैस सिलेंडर फट गए।
अधिकारी के अनुसार, मुंबई दमकल सेवा ने बाद में आग को गंभीरता के दूसरे स्तर पर घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अपराह्न 3:31 बजे घटनास्थल पर दमकल की आठ गाड़ियां, 10 पानी के टैंकर और अन्य अग्निशमन वाहन तैनात किए गए।
दमकल विभाग के अनुसार, आग बुझाने का काम जारी है। आग को शाम 4:35 बजे चारों ओर से काबू में कर लिया गया है, जिससे इसके और फैलने की संभावना नहीं है।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप