बड़ी खबर: 26/11 से पहले मुंबई को बम से दहलाने की मिली धमकी, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां
बड़ी खबर! 26/11 से पहले मुंबई को बम से दहलाने की मिली धमकी, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां
बांद्रा। रेलवे पुलिस को आज टेलीफोन पर मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना मिली है। मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि फोन करने वाले ने संपर्क करने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सभी सहयोगी एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं, खालिद ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना आज बांद्रा आरपीएस को टेलीफोन पर मिली है। फोन करने वाले से संपर्क किया गया है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सहयोगी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। हम मामले में पूछताछ कर रहे हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, मुंबई में 2008 में 25 नवंबर को हुए आतंकी हमले की तारीख करीब आने से पहले ही हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
इससे दो दिन पहले हरियाणा के अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताने वाले सिरफिरे ने अंबाला रेलवे डीआरएम को पत्र भेजकर बम धमाका करने की धमकी दी थी।
दिल्ली स्पेशल सेल ने 6 आतंकियों को दबोचा, दशहरा, दिवाली पर थी दहलाने की साजिश!

Facebook



