बिहार : दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

बिहार : दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 10:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

औरंगाबाद (बिहार), 29 सितंबर (भाषा) जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के धुनिया मुहल्ला में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण ईंट की एक दीवार के अचानक गिर जाने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

रफीगंज थाने के प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार यादव (52), भुवनेश्वर प्रसाद (65) और राहुल कुमार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पड़ोसी गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

भाषा सं अनवर अर्पणा

अर्पणा