BJP and Congress Alliance ||Image- IBC24 News Archive
मुंबई: महाराष्ट्र के कुछ नगर निकायों में चुनाव के बाद भाजपा पर कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसे विरोधी दलों के साथ गठबंधन करने के आरोप लगे हैं। (BJP and Congress Alliance) इन आरोपों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी गठबंधन को पार्टी नेतृत्व की मंजूरी नहीं है और यदि किसी ने अनुशासन तोड़ा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनावों के बाद अंबरनाथ नगर परिषद में भाजपा ने कांग्रेस और अजित पवार की राकांपा के साथ मिलकर ‘अंबरनाथ विकास आघाड़ी’ नाम से गठबंधन बनाया। इस गठबंधन में भाजपा की सहयोगी शिवसेना को बाहर कर दिया गया, जबकि शिवसेना 27 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। (BJP and Congress Alliance) भाजपा (14), कांग्रेस (12) और राकांपा (4) के इस गठजोड़ से बहुमत हासिल हुआ और भाजपा की तेजश्री करंजुले पाटिल अध्यक्ष चुनी गईं। शिवसेना ने इसे अनैतिक और मौकापरस्त गठबंधन करार दिया।
इसी तरह अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में भाजपा ने ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और अन्य दलों के साथ मिलकर ‘अकोट विकास मंच’ बनाया। (BJP and Congress Alliance) यहां भाजपा को 11 और एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली थीं। अन्य दलों के समर्थन से गठबंधन को बहुमत मिला और भाजपा की माया धुले महापौर बनीं, जबकि कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी विपक्ष में रहीं।
इन घटनाओं पर शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने तीखा हमला करते हुए कहा कि अकोट और अंबरनाथ के उदाहरण दिखाते हैं कि भाजपा सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला सकती है। (BJP and Congress Alliance) उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल भाजपा, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना की महायुति सरकार सत्ता में है।
Its all happening in Maharashtra! BJP and Congress get into an alliance to keep the third party out. pic.twitter.com/uN2UukhzMM
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 7, 2026