बीआरएस ने महाराष्ट्र में साढ़े तीन लाख लोगों को पार्टी में शामिल करने का दावा किया

बीआरएस ने महाराष्ट्र में साढ़े तीन लाख लोगों को पार्टी में शामिल करने का दावा किया

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 03:34 PM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 03:34 PM IST

औरंगाबाद, 13 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने दावा किया है कि उसने महाराष्ट्र में 15000 गांवों से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को पार्टी में शामिल किया है।

बीआरएस प्रमुख राव ने पिछले महीने पार्टी के विस्तार अभियान की शुरुआत की थी और इसका मकसद महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभाओं तक पहुंचना है।

बीआरएस के किसान प्रकोष्ठ के प्रमुख माणिक कदम के मुताबिक, पार्टी ने ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल कर दो लाख नए लोगों को कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में शामिल किया है।

उन्होंने कहा, “ जहां इंटरनेट का मसला था, वहां हमने ऑफलाइन तरीकों का उपयोग किया। ऑफलाइन के माध्यम से हमें पार्टी की अलग-अलग शाखाओं के लिए डेढ़ लाख नए कार्यकर्ता मिले हैं।”

कदम ने कहा कि अभियान 22 जून तक जारी रहेगा।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा