बुजुर्ग के खाते से 15 लाख रुपये निकालने के आरोप में ‘केयरटेकर’ के खिलाफ मामला दर्ज
बुजुर्ग के खाते से 15 लाख रुपये निकालने के आरोप में ‘केयरटेकर’ के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल फोन और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से करीब 15 लाख रुपये निकालने के आरोप में उनकी देखभाल करने वाले व्यक्ति (केयरटेकर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार ‘केयरटेकर’ रोहन राजभर के खिलाफ यह कार्रवाई डोम्बिवली क्षेत्र के निवासी बुजुर्ग की 33 वर्षीय बेटी की शिकायत पर की गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने बताया कि राजभर ने नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच उनके 69 वर्षीय पिता के ‘केयरटेकर’ के तौर पर काम किया था। इस दौरान राजभर ने कथित तौर पर बुजुर्ग के मोबाइल फोन और बैंकिंग विवरणों तक पहुंच बना ली और उनका इस्तेमाल कर रुपये निकाल लिए।’’
शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग की जानकारी या सहमति के बिना 14,97,985 रुपये विभिन्न बैंक खातों में अंतरित कर दिए गए। परिवार द्वारा बैंक खातों का विवरण जांचने के बाद इन लेन-देन का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि डोम्बिवली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि धन के लेन-देन की कड़ी की जांच की जा रही है, जिन खातों में रुपये अंतरित किए गए हैं उनकी पहचान की जा रही है और यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्या इस कथित धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल थे।
भाषा खारी शोभना
शोभना

Facebook



