आंध्र प्रदेश में एवियन फ्लू के प्रकोप के कारण केंद्रीय टीम भेजी गई : मंत्री

आंध्र प्रदेश में एवियन फ्लू के प्रकोप के कारण केंद्रीय टीम भेजी गई : मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 06:02 PM IST

अमरावती, 13 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के पशुपालन मंत्री के. अत्चन्नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीन जिलों में ‘एवियन फ्लू’ के प्रकोप के बाद केंद्र सरकार ने राज्य की स्थिति का आकलन करने के लिए यहां टीम भेजी है।

दक्षिणी राज्य में पिछले 45 दिनों में इस बीमारी के कारण 5.4 लाख मुर्गियां मर चुकी हैं। इसके बाद पशुपालन विभाग ने पक्षियों को मारना शुरू किया तथा प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिबंधित क्षेत्र बनाए।

एलुरु जिले के बादामपुड़ी गांव में 2.2 लाख मुर्गियों की मौत होने की जानकरी मिली। वहीं, पश्चिम गोदावरी जिले के वेलपुरु में 2.5 लाख मौत, पूर्वी गोदावरी जिले के कनुरू अग्रहारम में 65,000 मौत और एनटीआर जिले के गम्पालागुडेम में 7,000 मुर्गियों की मौत हुई।

अत्चन्नायडू ने सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने भोपाल में वरिष्ठ वैज्ञानिकों और केंद्र सरकार के सचिव से विस्तार से बात की। इसके बाद केंद्र सरकार के सचिव ने आंध्र प्रदेश के लिए टीम भेजी है।’’

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी 14 फरवरी को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश