विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जीत की संभावना अहम मानदंड हो सकता है: पटोले

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जीत की संभावना अहम मानदंड हो सकता है: पटोले

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 06:03 PM IST

नांदेड़, 11 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में उनकी जीत की संभावना एक अहम मानदंड हो सकता है और इसके लिए पार्टी एक सर्वेक्षण करा रही है।

पटोले ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार विभिन्न जातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी 16 अगस्त के बाद सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जो जनता के बीच (अपने काम के लिए) जाने जाते हैं और जिनके नाम लोगों द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।’’

पटोले ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दलों- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार) और कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में एक प्रारंभिक बैठक की।’’

पटोले ने चुनावों में एमवीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे संबंधी एक प्रश्न का उत्तर नहीं दिया उल्टा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की चुनौती दी।

महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

भाषा शोभना शफीक संतोष

संतोष