छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अजित पवार से की मुलाकात, मंत्री कोकाटे को हटाने की मांग

छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अजित पवार से की मुलाकात, मंत्री कोकाटे को हटाने की मांग

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 06:51 PM IST

पुणे, 25 जुलाई (भाषा) छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की और राज्य के मंत्री माणिकराव कोकाटे को हटाने की मांग की।

राकांपा कार्यकर्ताओं ने 20 जुलाई को लातूर में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, जहां कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता सुनील तटकरे से एक वीडियो को लेकर बहस की थी, जिसमें राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को हाल में संपन्न राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर कथित तौर पर ‘रम्मी” गेम खेलते हुए देखा गया था।

झड़प में बुरी तरह पीटे गए छावा संगठन के नेता विजय घाडगे और संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने पुणे के सरकारी अतिथि गृह में पवार से मुलाकात की।

बैठक के बाद घाडगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘जब हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तटकरे को ज्ञापन देने गए थे, तब हमने अजित दादा से उस हमले के बारे में पूछा। हमने उनसे पूछा कि हमारी क्या गलती थी। उन्होंने घटना की निंदा की और हमें बताया कि उन्होंने उसी दिन इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।’

उन्होंने कहा कि पवार ने लातूर के पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

घाडगे ने कहा कि उन्होंने कोकाटे को राज्य के कृषि मंत्री के पद से हटाने की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक कोकाटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो छावा संगठन और किसान पवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पुणे में मौजूद राकांपा से सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि दोनों पक्ष (छावा संगठन और राकांपा कार्यकर्ता) दोषी हैं।

भाषा नोमान रंजन

रंजन