मुंबई । भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कार्यालयों के सामने अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को गौतम अडाणी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की ताकि वह देश छोड़कर ना भाग सकें। अडाणी पर अपनी कंपनी के शेयर मूल्य में गड़बड़ी करने और लेन-देन में अनियमितता का आरोप है।
कांग्रेस की मुंबई इकाई के नेता ने कहा कि उद्यमी विजय माल्या और नीरव मोदी इसलिए देश छोड़कर भाग गया, क्योंकि भाजपा सरकार ने समय पर उनके पासपोर्ट जब्त नहीं किए थे। कांग्रेस ने अडाणी के मामले को लेकर देशभर में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों के तहत एसबीआई और एलआईसी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘केन्द्र को गौतम अडाणी का पासपोर्ट जब्त कर लेना चाहिए ताकि वह देश छोड़कर ना भाग सके। जब हर्षद मेहता और केतन पारेख घोटालों का पर्दाफाश हुआ था तो, कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार ने उनके पासपोट्र जब्त करके मेहता और पारेख को देश से भागने से रोक दिया था।’’ उन्होंने कहा कि ऋण और बैंकिंग घोटालों के आरोपी उद्यमी विजय माल्या और नीरव मोदी देश छोड़कर इसलिए भाग सके क्योंकि भाजपा सरकार ने समय पर उनका पासपोर्ट जब्त नहीं किया था।
खबर महाराष्ट्र अदालत ममता
1 hour ago1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की होगी वृद्धि,…
3 hours ago