ठाणे जिले में 25,000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ठाणे जिले में 25,000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 01:34 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 01:34 PM IST

ठाणे, 27 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने शुक्रवार को मुंब्रा थाने के एएसआई शशिकांत लक्ष्मण भालेराव (49) को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा।

एसीबी के अनुसार उस व्यक्ति के खिलाफ एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और उसकी मामले में पुलिसकर्मी ने व्यक्ति से 50,000 रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने कहा, ‘उसने शिकायतकर्ता की मदद करने और उसका जब्त स्कूटर वापस करने के लिए उससे रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद, वह 25,000 रुपये लेने पर सहमत हो गया था।’

उन्होंने बताया कि एएसआई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा तान्या तान्या शोभना

शोभना