महाराष्ट्र में 9,666 नए मामले, 66 मरीजों की मौत, राज्य में ओमीक्रोन के कुल 3,334 मरीज

महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है।

महाराष्ट्र में 9,666 नए मामले, 66 मरीजों की मौत, राज्य में ओमीक्रोन के कुल 3,334 मरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 6, 2022 8:49 pm IST

मुंबई, 6 फरवरी । महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गयी है। राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।

read more: CM Shivraj ने ली बैंकर्स कमेटी की बैठक |योजनाओं में मामलों की स्वीकृति, लोन वितरण कार्यों की समीक्षा

 ⁠

राज्य में रविवार को संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया। अभी तक इस स्वरूप से 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

मुंबई में संक्रमण के 536 नए मामले और तीन मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,50,455 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 16,661 पर पहुंच गयी।

read more: Lata Mangeshkar का Indoreमें 28 September 1929 को हुआ था जन्म |जन्म स्थान पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में कहा कि दिन के दौरान मिले 82 प्रतिशत मामलों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमित मरीज 78,03,700, नए मामले 9,666, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,076, मृतकों की संख्या 1,43,074, जांच किए गए नमूनों की संख्या 7,55,54,798 रही।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com