चक्रवात ‘असानी’ आंध्र प्रदेश में तटीय क्षेत्र पहुंचा, कमजोर होकर गहरे दबाव में बदला

चक्रवात ‘असानी’ आंध्र प्रदेश में तटीय क्षेत्र पहुंचा, कमजोर होकर गहरे दबाव में बदला

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 12:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

अमरावती, 11 मई (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘असानी’ बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने यह जानकारी दी।

एसडीएमए के निदेशक बी आर आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘असानी’ कमजोर होकर राज्य के यानम-काकीनाडा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि, तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

एसडीएमए के निदेशक ने कहा, ‘‘लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाना चाहिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रतिकूल रहेगा।’’

भाषा आशीष अमित

अमित