बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी ने नीट पास किया, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की सराहना

बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी ने नीट पास किया, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की सराहना

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 05:59 PM IST

मुंबई, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख की नीट (नीट) में सफलता की सराहना की।

संतोष देशमुख की पिछले साल नौ दिसंबर को नृशंस हत्या कर दी गयी थी ।

बीड के प्रभारी मंत्री अजित पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वैभवी की उपलब्धि केवल शैक्षणिक सफलता नहीं है, बल्कि यह चुनौतियों का डटकर सामना करने का एक सबक है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसका सफर विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है और यह निश्चित रूप से पूरी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।’’

उपमुख्यमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘वैभवी की सफलता को केवल अंकों से नहीं आंका जा सकता। उसने व्यक्तिगत दुख झेलने और बेहद कठिन परिस्थितियों से जूझने के बावजूद कभी हिम्मत नहीं हारी और न ही अपना ध्यान भटकने दिया। उसने अपने दुःख को अपनी दृढ़ता में बदलते हुए अनुशासन, समर्पण और स्पष्ट लक्ष्य के साथ चिकित्सा क्षेत्र में करियर के अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद वैभवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी।

एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश करने पर संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

इस हत्याकांड में अजित पवार की राकांपा से जुड़े धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और भारतीय न्याय संहिता के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

मुंडे को विपक्षी महा विकास आघाडी और सत्तारूढ़ महायुति के नेताओं के हमलों के बीच देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप