Firecracker Factory Blast
नागपुर: Blast in the Factory at Nagpur महराष्ट्र का नागपुर जिले में गुरुवार को एक फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना नागपुर से 25 किलोमीटर दूर एक चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है।
Blast in the Factory at Nagpur मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर से 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड है। यहां बारूद बनाने का काम किया जाता है। इस दौरान आज इस फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल ो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक मौके पर ही फरार हो गया।
नागपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ, जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे। पुलिस टीम मौके पर है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा कि धामना गांव के पास बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट की यह घटना हुई है। फैक्ट्री के मैनेजर और मालिक फरार हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट की एक टीम मौके पर तैनात है। मामले की जांच जारी है।
#WATCH | Nagpur: NCP-SCP leader Anil Deshmukh says, “This incident of explosion has taken place in an explosive unit near a village Dhamna. The incident took place in the afternoon. The manager and owner of the unit are absconding. The injured have been sent to the hospital for… https://t.co/YKoVAfmIqV pic.twitter.com/S6qBCQaGGc
— ANI (@ANI) June 13, 2024
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि “यह खबर बहुत दुखद है कि नागपुर के हिंगना MIDC इलाके में चामुंडा एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 3 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए दांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मैं जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हूं और जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है। मैं मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी।”
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis tweets, “The news is very sad that 6 people died in an explosion at Chamunda Explosive Company in the Hingana MIDC area of Nagpur. 3 people are critical in this incident and they have been admitted to Dande Hospital for treatment. I am in… pic.twitter.com/eTSpcMELEx
— ANI (@ANI) June 13, 2024