नागपुर, 22 मई (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख समीर वी कामत ने बृहस्पतिवार को नागपुर में सोलर ग्रुप की गोला-बारूद बनाने वाली फैक्टरी का दौरा किया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने कहा कि कामत को बजरगांव क्षेत्र में फैक्टरी में निर्मित मिसाइल, रॉकेट, ड्रोन और अन्य गोला-बारूद से अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ ने विस्फोटकों सहित रक्षा प्रौद्योगिकी पर सोलर ग्रुप के साथ तालमेल किया है।
सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि डीआरडीओ प्रमुख निजी क्षेत्र द्वारा गोला-बारूद उत्पादन क्षमता विकसित करने को लेकर सकारात्मक थे।
कामत ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से भी बातचीत की और सरकार से उद्योग की अपेक्षाओं को समझने की कोशिश की। सूत्र ने कहा, ‘‘डीआरडीओ प्रमुख ने उद्योग को सहयोग का आश्वासन भी दिया।’’
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश