डीआरआई ने महाराष्ट्र के वर्धा में मेफेड्रोन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया; 192 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

डीआरआई ने महाराष्ट्र के वर्धा में मेफेड्रोन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया; 192 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:39 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:39 AM IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक मेफेड्रोन विनिर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है और 192 करोड़ रुपये मूल्य का 128 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि रविवार और सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान कथित मुख्य साजिशकर्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, “विशेष जानकारी के आधार पर, डीआरआई ने वर्धा से लगभग 60 किलोमीटर दूर करंजा (घाडगे) के एक सुदूरवर्ती क्षेत्र में ‘ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू’ शुरू किया।”

अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने झाड़ियों की ओट में बनाए गए एक अस्थायी ढांचे पर छापा मारा, जहां उन्हें पूरी तरह कार्यरत सिंथेटिक ड्रग निर्माण का तंत्र मिला।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गिरोह के कथित मुख्य साजिशकर्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि 128 किलोग्राम ‘उच्च गुणवत्ता’ मेफेड्रोन की बरामदगी के अलावा, उन्होंने अभियान के दौरान उपकरण और कच्चा माल भी बरामद किया।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत