ठाणे, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 14.24 लाख रुपये कीमत की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) जब्त कर इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार देशमुख ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार तड़के कौसा इलाके में अमन तामिन गडकरी (23) को रोका और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 71.2 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया।
मेफेड्रोन एक प्रतिबंधित सिंथेटिक मादक पदार्थ है।
देशमुख ने बताया कि मुम्ब्रा निवासी आरोपी इस मादक पदार्थ को इलाके में बेचने के इरादे से लेकर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा मनीषा सुरभि
सुरभि