एकनाथ शिंदे ने महायुति में फूट की अफवाहों को खारिज किया

एकनाथ शिंदे ने महायुति में फूट की अफवाहों को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 09:08 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 09:08 PM IST

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में ‘महायुति’ के भीतर फूट पड़ने की अफवाहों को रविवार को खारिज कर दिया और कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सब कुछ ठीक है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मुद्दा होगा तो उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा।

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महायुति में कोई कलह नहीं है। सब कुछ ठीक है। हम काम करते हैं और शिकायत नहीं करते।’’

शिवसेना नेता उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बारे में शिकायत की है जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख हैं।

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर एकनाथ शिंदे को कुछ कहना है तो वह सीधे मुझसे या मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) से बात करें। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश