एकता कपूर ने मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर्यटन नीति की शुरुआत की

एकता कपूर ने मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर्यटन नीति की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 08:09 PM IST

मुंबई, चार मई (भाषा) निर्माता एकता कपूर ने यहां पहले ‘विश्व श्रव्य दृश्य एवं मनोरंजन सम्मेलन’ (वेव्स) के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर्यटन नीति 2025 की शुरुआत की।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को ‘‘डिजिटल सपने और सिनेमाई दृष्टिकोण: मध्य प्रदेश अगला रचनात्मक केंद्र’’ शीर्षक सत्र में नीति की शुरुआत की गई।

कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश ने अभी एक बेहतरीन नीति की शुरुआत की है। अब उन्हें निर्माताओं के लिए कुछ तरह की वित्तीय सुगमता मुहैया कराने की आवश्यकता है, ताकि वे बड़े पैमाने पर निर्माण का समर्थन कर सकें, जिससे न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए वहां शूटिंग करना भी आसान होगा।’’

उन्होंने इस पहल का समर्थन करने के लिए अपनी कुछ आगामी परियोजनाओं की शूटिंग मध्य प्रदेश में करने का वादा भी किया।

मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव (आईएएस) शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह राज्य ‘अतुल्य भारत’ का हृदय है और तेजी से फिल्म निर्माताओं का भी हृदय बनता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2.0 नीति में सुधार किया गया है, जिसमें प्रोत्साहनों में वृद्धि की गई है तथा बार-बार शूटिंग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषाओं और स्थानीय प्रतिभाओं का उपयोग करने वाली फिल्मों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में शूट की जाने वाली अन्य भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों को भी अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।

इस सत्र में एवीजीसी एक्सआर नीति 2025 और मध्य प्रदेश फिल्म सेल पोर्टल के दूसरे चरण की शुरुआत भी हुई।

भाषा अमित संतोष

संतोष