गुजारा भत्ता मांगते-मांगते ‘गुजर’ गया शख्स, प्रशासन को नहीं आई दया, इतने दिनों से बैठा था भूख हड़ताल पर

Elderly man dies for demanding alimony for his daughter; रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वह प्रशासन की उदासीनता के शिकार हुए हैं

  •  
  • Publish Date - March 21, 2022 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में अपनी बेटी के लिए गुजारा भत्ते की मांग को लेकर अपनी पत्नी के साथ भूख हड़ताल पर बैठे 70 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी है। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वह प्रशासन की उदासीनता के शिकार हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  वीआईपी रोड पर अब मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, राज्य सरकार ने विस्तार और सौंदर्यीकरण को दी मंजूरी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुधनवा भडाने की 20 मार्च की धुले जिले के जिलाधीश कार्यालय के बाहर मौत हो गयी। वह और उनकी पत्नी रंजना अपनी बेटी के लिए गुजारा भत्ते की मांग को लेकर 14 मार्च को भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी बेटी को उसके पति ने छोड़ दिया है।

अधिकारी ने बताया कि रंजना भडाने को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थित बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ

भडाने दंपति के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि दंपति के भूख हड़ताल पर बैठने के बाद स्थानीय प्रशासन के किसी अधिकारी ने हस्तक्षेप नहीं किया और न ही इस मसले को हल करने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिश्तेदारों ने कहा है कि वह तब तक शव नहीं लेंगे जब तक कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती और भडाने परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ