इस गांव में हर दिन राष्ट्रगान के लिए लगाए गए 15 लाउडस्पीकर, यहां के अधिकारियों ने उठाया ये कदम

इस गांव में हर दिन राष्ट्रगान के लिए लगाए गए 15 लाउडस्पीकर, यहां के अधिकारियों ने उठाया ये कदम! every day national anthem 15 loudspeaker

इस गांव में हर दिन राष्ट्रगान के लिए लगाए गए 15 लाउडस्पीकर, यहां के अधिकारियों ने उठाया ये कदम

every day national anthem

Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: August 9, 2022 8:00 pm IST

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में प्रति दिन राष्ट्रगान बजाने के लिए 15 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की पहल के तहत यह कदम उठाया गया है। पूर्व सरपंच भास्कर पेरे ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पटोदा गांव में अधिकारियों ने यह कदम उठाया और यह व्यवस्था स्थायी रूप से जारी रहेगी।

Read More: IAS टीना डाबी के नाम पर ठगी, whatsapp पर फोटो लगाकर कर रहा था ये मांग

उन्होंने कहा कि हर सुबह ग्राम पंचायत में लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बजाया जाएगा। औरंगाबाद तहसील में स्थित इस गांव की आबादी चार हजार है। ग्राम विकास अधिकारी पुंडलिक पाटिल ने कहा, ‘‘हमने ग्राम पंचायत के कोष से पटोदा में अब तक 10 लाउडस्पीकर लगवाए हैं। जल्द ही पांच और लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। हमने आज सुबह से राष्ट्रगान बजाना शुरू कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ने गांव में स्थायी रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।