फडणवीस का अजित पवार पर परोक्ष निशाना, कहा कि भाजपा के योगदान पर सवाल उठाने वाले ‘आईना देखें’

फडणवीस का अजित पवार पर परोक्ष निशाना, कहा कि भाजपा के योगदान पर सवाल उठाने वाले 'आईना देखें’

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 12:06 AM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 12:06 AM IST

पुणे, पांच जनवरी (भाषा) राकांपा नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि पुणे के ढांचागत विकास में भाजपा के योगदान पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद को ”आईने” में देखना चाहिए।

फडणवीस स्पष्ट रूप से पवार के इस दावे का जवाब दे रहे थे कि केंद्र और राज्य से भारी वित्तीय सहायता प्राप्त करने के बावजूद, पुणे में स्थानीय नेतृत्व इसे सार्थक विकास में बदलने में विफल रहा।

पुणे नगर निगम (पीएमसी) चुनाव के लिए प्रचार करते हुए रविवार को पवार ने कहा कि यह ‘असफलता’ शहर के नेतृत्व में बदलाव की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति में शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगमों के चुनाव के लिए अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली विपक्षी राकांपा (एसपी) के साथ गठबंधन किया है।

एक रैली को संबोधित करते हुए, फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने एक ठोस विकास योजना तैयार की है और पुणे को नया रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव