मादक पदार्थ मामले में जमानत के लिए ठाणे की अदालत में जाली दस्तावेज पेश; प्राथमिकी दर्ज

मादक पदार्थ मामले में जमानत के लिए ठाणे की अदालत में जाली दस्तावेज पेश; प्राथमिकी दर्ज

मादक पदार्थ मामले में जमानत के लिए ठाणे की अदालत में जाली दस्तावेज पेश; प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: January 4, 2026 / 10:38 am IST
Published Date: January 4, 2026 10:38 am IST

ठाणे, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए अदालत में जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह अपराध पिछले वर्ष 23 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच किया गया।

ठाणे नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ठाणे जिला अदालत में जाली दस्तावेजों को असली बताकर पेश किया गया ताकि मुंबई के कालाचौकी थाने में एनडीपीएस (स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों को जमानत मिल सके।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘आशंका है कि एक से अधिक लोगों ने मिलकर जाली दस्तावेज तैयार करने और उन्हें अदालत में पेश करने की साजिश रची ताकि अदालत को गुमराह किया जा सके और आरोपियों को जमानत पर रिहा कराया जा सके।’’

हालांकि, उन्होंने मामले का विस्तृत विवरण नहीं दिया।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की ठाणे इकाई के सदस्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में