ठाणे, तीन जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत के एक अपार्टमेंट में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नगर निकाय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि रविवार रात करीब 8.30 बजे कलवा के मनीषा नगर इलाके में एक इमारत की पहली मंजिल पर एक अपार्टमेंट में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग का स्थानीय दल और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप