ठाणे में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 01:09 PM IST

ठाणे, 25 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बुधवार को पूर्वाहन के समय आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि रुतु पार्क स्थित दो मंजिला अस्पताल में पूर्वाहन 10 बजकर 37 मिनट पर यह आग लगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में एक वेंटिलेटर में यह आग लगी।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय अस्पताल में कुल छह मरीज भर्ती थे। उनमें से 66 वर्षीय एक मरीज आईसीयू वार्ड में था जिसे आग लगने के तुरंत बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

तड़वी ने बताया कि सामान्य वार्ड के अन्य मरीज भी सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा