मुंबई, 23 जून (भाषा) दक्षिण मुंबई में मरीन लाइन्स की छह मंजिला इमारत के एक कार्यालय में सोमवार दोपहर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दमकल और पुलिस इमारत में बचाव कार्य में लगे हुए हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां मौके पर है।
अधिकारी ने बताया कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता था।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।
भाषा राखी नरेश
नरेश