ठाणे के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 02:04 PM IST

ठाणे, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को सुबह एक ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान और गैरेज में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब आठ बजे कोपरी इलाके में स्थित एक गैरेज में लगी।

ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, स्थानीय अग्निशमन दल, कोपरी पुलिस और ‘महावितरण’ (बिजली विभाग) के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर एक जेसीबी मशीन, दो दमकल वाहन, एक बचाव वैन और पानी का एक टैंकर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग गैरेज में कबाड़ के भंडारण वाले हिस्से में लगी और फिर दुकान में रखी कई चीजें उसकी चपेट में आ गईं। आग में छह कबाड़ दोपहिया वाहन, इंजन ऑयल के डिब्बे, बिजली के तार समेत कई अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा