ठाणे में एक बहुमंजिला इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया |

ठाणे में एक बहुमंजिला इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया

ठाणे में एक बहुमंजिला इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 5, 2022/5:29 pm IST

ठाणे, पांच अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर बुधवार को आग लग गयी, जिसके बाद इमारत में फंसे हुए 10 लोगों को बचा लिया गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि अपराह्न करीब दो बजे घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा इलाके में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘यह आग 27 मंजिला इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग और आरडीएमसी के जवानों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आग में फंसे हुए 10 लोगों को बचा लिया गया।’’

अविनाश सावंत के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers