शिवसेना की युवा शाखा के नेता की कार पर गोलीबारी

शिवसेना की युवा शाखा के नेता की कार पर गोलीबारी

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 01:22 PM IST

पुणे, 20 मई (भाषा) पुणे में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवसेना की युवा शाखा के एक नेता के वाहन पर गोलीबारी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात युवा सेना नेता नीलेश घारे के अपनी कार से उतरकर वारजे इलाके में स्थित अपने कार्यालय में प्रवेश करने के कुछ ही मिनटों बाद गोलीबारी हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक ने कार पर गोली चलाई और फिर वे फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश