महाराष्ट्र में ट्रक से एसयूवी के टकराने के कारण पांच लोगों की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र में ट्रक से एसयूवी के टकराने के कारण पांच लोगों की मौत, चार घायल

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

सोलापुर, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर में सोमवार को एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने के कारण दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर बाद सोलापुर-हैदराबाद राजमार्ग पर कृषि उपज मंडी समिति परिसर के पास हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज रफ्तार से जा रही एसयूवी एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण तीन साल की बच्ची और 12 साल के बालक के अलावा एसयूवी में सवार दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। एसयूवी में सवार सभी लोग मिराज के रहने वाले थे और पंढरपुर से अक्कलकोट की ओर जा रहे थे।’’

पुलिस उपायुक्त (यातायात) दीपाली धाटे ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एसयूवी तेज रफ्तार में थी। इस संबंध में जेलरोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा