मुंबई, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार की शाम एक मल्टी यूटेलिटी वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से 600 किलोमीटर से अधिक दूर सीताखंडी घाट में हुई और ईंटों से भरा मध्यम आकार का ट्रक नांदेड़ जाने वाली सड़क पर गलत दिशा में चलाया जा रहा था।
उन्होंने बताया, ‘वाहन भोकर की तरफ जा रहा था। इसमें आठ लोग सवार थे। मरने वालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने भोकर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।’
भोकर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा रंजन माधव
माधव