नदी में डूबकर पांच नाबालिगों की मौत, तीन की लाश बरामद, दो की तलाश जारी
कृष्णा नदी में नहाने के दौरान तेज लहर में बहने से पांच किशोरों की मौत हो गई! Five teenagers drown
Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent
अमरावती: Five teenagers drown आंध्र प्रदेश में यानामालाकुदुरु के पास कृष्णा नदी में नहाने के दौरान तेज लहर में बहने से पांच किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि तीन शव आज बरामद कर लिए गए, जबकि दो शवों को शुक्रवार को नदी से निकाल लिया गया था।
Five teenagers drown एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि एक लड़का नदी में डूबता दिखा और चार अन्य उसे बचाने के लिए नदी में गए थे। तदेपल्ली पुलिस निरीक्षक सेशगिरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Facebook



