आंध्र के पूर्व कांस्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा पास की, अखिल भारतीय स्तर पर 350वीं रैंक हासिल की

आंध्र के पूर्व कांस्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा पास की, अखिल भारतीय स्तर पर 350वीं रैंक हासिल की

आंध्र के पूर्व कांस्टेबल ने यूपीएससी परीक्षा पास की, अखिल भारतीय स्तर पर 350वीं रैंक हासिल की
Modified Date: April 30, 2025 / 12:25 am IST
Published Date: April 30, 2025 12:25 am IST

अमरावती, 29 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के वोल्लापालेम गांव के निवासी पूर्व पुलिस कांस्टेबल एम. उदय कृष्ण रेड्डी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 350वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है।

राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से रेड्डी की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता साबित करती है कि संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

रेड्डी ने वर्ष 2013 में मात्र 19 वर्ष की आयु में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति पाई थी। माता-पिता के निधन के बाद उनकी दादी रामणम्मा और मामा कोटी रेड्डी ने उनकी परवरिश की।

 ⁠

यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी। वर्ष 2019 में पहले प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन चयन से चूक गए। कोरोना के कारण वर्ष 2020 की तैयारी बाधित हुई।

उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2021 और 2022 में प्रारंभिक परीक्षा में ही मेरा चयन नहीं हो सका था।’

वर्ष 2023 में 780वीं रैंक प्राप्त कर रेलवे प्रबंधन सेवा में चयन हुआ। इसके बाद एक बार फिर प्रयास कर 350वीं रैंक हासिल की।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में