मुंबई : भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपनी रिहायशी सोसाइटी के द्वार से रविवार दोपहर अपनी गाड़ी कथित रूप से भिड़ा दी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Read more : फिर शुरू हुई LPG Gas Subsidy! खाते में आ रहे हैं पैसे, जानिए अब कितने रुपए आएगी सब्सिडी, ऐसे करें चेक
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काम्बली ने घटना के बाद परिसर के चौकीदार और कुछ निवासियों से कथित रूप से बहस भी की। उन्हें बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि काम्बली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 336 ( अन्य लोगों की ज़िदंगी और सुरक्षा को खतरे में डालना) तथा 427 (ऐसी हरकत करना जिससे नुकसान हो) के तहत बांद्रा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।