LPG Subsidy Resume : Once again Government Credits Fund on Account

फिर शुरू हुई LPG Gas Subsidy! खाते में आ रहे हैं पैसे, जानिए अब कितने रुपए आएगी सब्सिडी, ऐसे करें चेक

खाते में आ रहे हैं पैसे, जानिए अब कितने रुपए आएगी सब्सिडी,! LPG Subsidy Resume : Once again Government Credits Fund on Account

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : February 27, 2022/11:51 am IST

नई दिल्ली: How much subsidy i will get?  देशभर के एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दअरसल बढ़ती महंगाई को देखते हुए एक बार फिर खाते में गैस की सब्सिडी आने लगी है। हालांकि सरकार की ओर से अधिकारिक तौर पर ये कहा नहीं गया था कि सब्सिडी बंद की जा रही है, लेकिन कई उपभोक्ताओं की शिकायत मिली थी कि खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब फिर से खाते में सब्सिडी के पैसे मिलने लगे हैं, जिसके बाद शिकायतकर्ताओं की संख्या कम हो गई है।

Read More: पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप का केस, 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला 

LPG Subsidy Resume  एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में, लोग असमंजस में हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है। दरअसल, कई लोगों को 79.26 रुपए की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपए या 237.78 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। बहरहाल, आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।

Read More: व्यापार चलाने के लिए 10 लाख रुपये मासिक रिश्वत मांग रहे डीसीपी : इस संगठन का बड़ा आरोप 

घर बैठें चेक करें अपडेट

आप घर बैठे आसानी से अपने खाते में सब्सिडी चेक कर सकते हैं। आज आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से मिनटों में ये जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Update) आती है या नहीं।

Read More: श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, चोटिल इशान किशन मैच से बाहर

ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी

  • सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे
  • अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी
  • यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा
  • अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें
  • अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें। अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें
  • अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें
  • यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है
  • इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें
  • अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं
  • इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

Read More: नीतू ने भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक, स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी के फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को हराया