नालासोपार में लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार: पुलिस का दावा

नालासोपार में लूट की साजिश रचते चार बदमाश गिरफ्तार: पुलिस का दावा

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 01:53 PM IST

पालघर, 31 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक बार से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस का दावा है कि ये लोग आभूषण की एक दुकान में लूट की साजिश रच रहे थे।

मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को अपराध शाखा (इकाई-तृतीय) के निरीक्षक शाहुराज रणवारे को सूचना मिली थी कि नालासोपारा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दीपा बार में हथियारबंद पांच लोग इकट्ठा हुए हैं।

इसमें कहा गया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने बार पर छापा मारा और इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

विज्ञप्ति में कहा कि फरार आरोपी की पहचान मोहम्मद के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक आग्नेयास्त्र, तीन कारतूस, पिस्तौल के आकार का एक लाइटर, एक कटर और एक पेंचकस बरामद किया गया।

उसने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह नालासोपारा पूर्व के टाकी मार्ग पर स्थित एक आभूषण की दुकान में लूट की साजिश रच रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी इरशाद नियाज खान (42) शामिल है। पुलिस के अनुसार, खान इससे पहले मुंबई और गुजरात में हत्या व लूट जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल रहा है।

अन्य आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी रेवधर दुर्गादत्त भट्ट और मोहनसिंह जोगीसिंह रावत तथा लखनऊ निवासी सुमित पप्पू रावत के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अचोले पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा प्रचेता खारी

खारी