चिकित्सा महाविद्यालय में लड़की ने साथी छात्रा से नमाज अदा करवाई, दो कर्मी निलंबित

चिकित्सा महाविद्यालय में लड़की ने साथी छात्रा से नमाज अदा करवाई, दो कर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 10:41 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 10:41 PM IST

पालघर, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के वाडा तालुका में एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास में रैगिंग का एक संदिग्ध मामला सामने आया जिसमें एक अज्ञात लड़की ने कथित तौर पर एक सहपाठी छात्रा को जबरन नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए संस्थान ने छात्रावास वार्डन और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

यह घटना कथित रूप से रविवार रात पोशेरी स्थित इस महाविद्यालय में हुई जिससे तनाव फैल गया । दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना रैगिंग से जुड़ी हो सकती है।

नासिक की रहने वाली प्रथम वर्ष की एक फिजियोथेरेपी छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी है कि छात्रावास की पांचवीं मंजिल पर एक नकाबपोश लड़की ने उसे रोका तथा मना करने के बावजूद उससे नमाज अदा करवाई। इससे वह बहुत डर गयी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़िता ने अगली सुबह अपने परिवार को सूचना दी, जिन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन से कोई जवाब न मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से संपर्क किया।”

पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश देशमुख ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शिक्षण संस्थान के परिसर का दौरा किया।

देशमुख ने कहा, ‘‘हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और महाराष्ट्र रैगिंग निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान करने के लिए हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य विद्यार्थियों के बयान दर्ज कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास वार्डन एवं एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश