‘सरकार सैनिकों की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं’ पुलवामा हमला को लेकर पवार ने दिया बड़ा बयान

'सरकार सैनिकों की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं' पुलवामा हमला को लेकर पवार ने दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 07:01 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 07:01 PM IST

Will NCP go with BJP or not?

पुणे : Sharad Pawar on Pulwama attack :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अगर सरकार सैनिकों की रक्षा नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पवार ने 2019 के पुलवामा हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए ‘खुलासे’ पर यह टिप्पणी की है। पवार पुणे जिले की पुरंदर तहसील में किसानों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

Read More : Hansraj Yoga: सूर्य ग्रहण पर 87 साल बाद बन रहा है बेहद शुभ संयोग, ‘हंसराज योग’ से चमक जाएगी इन राशियों की सोई हुई किस्मत

पवार ने कहा, ‘हालांकि देश में बहुत कुछ हुआ है, जिन घटनाओं का तथ्य सामने नहीं आया। पुलवामा नामक एक जगह है, जहां 40 जवान शहीद हुए थे। इसके पीछे की कहानी जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताई है, जिन्हें भाजपा ने उस पद पर नियुक्त किया था।’’ पवार ने कहा, ‘उस समय (पुलवामा हमला के समय) सैनिकों को आवश्यक उपकरण और हवाई जहाज नहीं उपलब्ध कराए गए थे, इसलिए उनकी मौत हो गई। जब मलिक ने देश के एक बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति को यह बात बताई, तो उन्हें इस बारे में बात नहीं करने को कहा गया।’

Read More : आरक्षण और भर्तियों पर रोक लगा रही है केंद्र सरकार.. CM भूपेश बघेल ने केंद्र और राज्यपाल को लिया आड़े हाथों

Sharad Pawar on Pulwama attack : राकांपा नेता ने कहा कि देश के सैनिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर होती है और ‘‘यदि सरकार सैनिकों की सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाती है, तो हम सभी को यह रुख अख्तियार करना होगा कि सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, और इसके लिए अगला चुनाव महत्वपूर्ण है।’ मलिक ने एक समाचार पोर्टल को दिए गए साक्षात्कार में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कुछ दावे किए थे। हालांकि, केंद्र ने मलिक की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि मलिक की विश्वसनीयता को लेकर गंभीर सवाल हैं और इस संबंध में पार्टी ने हाल के वर्षों में उनके विभिन्न बयानों का हवाला दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें