नांदेड़, 24 जनवरी (भाषा) गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो दिवसीय ‘हिंद की चादर’ कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को स्थापित किया गया और प्रतिष्ठित तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब से ‘नगर कीर्तन’ की शुरुआत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है और उनके लिए 52 एकड़ में सुविधाएं स्थापित की गई हैं।
आयोजकों ने एक विज्ञप्ति में कहा, “श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्थापना गुरबानी, अरदास और कीर्तन के पवित्र पाठ के साथ हुई। ‘शहीदी समागम’ गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित है, जिसका उद्देश्य धर्म, मानवता और सहिष्णुता का संदेश फैलाना है। यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।”
विज्ञप्ति में कहा गया है, “नगर कीर्तन आज सुबह तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब से प्रारंभ हुआ। जब कीर्तन स्थल पर पहुंचा, तो पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब को सलामी गारद दिया गया। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन, राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण, शहीदी समागम राज्य समिति के समन्वयक रमेश्वर नायक इस मौके पर उपस्थित थे।”
भाषा जोहेब धीरज
धीरज