Haseen Mastan Mirza News: मुंबई के डॉन हाज़ी मस्तान मिर्ज़ा की बेटी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से लगाई मदद की गुहार , वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

Haseen Mastan Mirza News: मुंबई के डॉन हाज़ी मस्तान मिर्ज़ा की बेटी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से लगाई मदद की गुहार , वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:48 PM IST

Haseen Mastan Mirza News

HIGHLIGHTS
  • हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने पीएम मोदी और अमित शाह से मदद की अपील की
  • उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी प्रॉपर्टी हड़प ली गई और उनके साथ अपराध हुआ
  • वीडियो में उन्होंने देश के कानून को और सख्त बनाने की मांग की

मुंबई: Haseen Mastan Mirza News मुंबई का पहला डॉन हाज़ी मस्तान मिर्ज़ा की बेटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने केस को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है।

Haseen Mastan Mirza News अपने वीडियो में हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने कहा कि ‘मैं अपने केस को लेकर कई सोलों से बातें करते रहती हूं। कोई इसपर सिरियस होकर कोई भी ​मीडिया सपोर्ट करने के लिए नहीं आते, तो मैं चाहती हूं कि पीएम मोदी और अमित शाह के पास ये बात पहुंच सके कि हम औरतें जो इतने सालों से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।’ उन्होंने अपील करते हैं कहा कि ‘हमारे देश के कानून पर स्ट्रीक्ट किजिए, मैं ये कहना चाहती हूं कि हमारे देश का इतना मीसयूज हो रहा है, जिनका हमनें केश किया है। अगर हमारे देश का लॉ स्ट्रीक्ट होगा, तो न रेप होगी और न ही हत्या होंगे, न कोई किसी का प्रॉपट्री हड़पेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘उनकी पहचान छुपाई गई उनकी प्रॉपट्री ले ली गई। उसके साथ रेप किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका मर्डर करने का भी कोशिश किया गया।’ अगर हमारे देश का कानून मजबूत रहेगा तो अपराध करने से पहले लोग 10 बार सोचेंगे। उन्होंने अपने वीडियो में एक बार फिर अपील की है कि देश के कानून मजबूत कीजिए।

इन्हें भी पढ़े:-

हसीन मस्तान मिर्ज़ा कौन हैं?

वे मुंबई के पहले डॉन हाज़ी मस्तान मिर्ज़ा की बेटी हैं।

उन्होंने वीडियो में किससे मदद की अपील की है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से।

उनका आरोप क्या है?

उनकी पहचान छुपाई गई, प्रॉपर्टी हड़प ली गई, रेप और हत्या की कोशिश की गई।